भीटी अम्बेडकर नगर। बाजार में बिजली चोरी की जांच के दौरान हंगामें मे कार्रवाई से नाराज लोगों ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। बाजरवासी बिजली कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग कर रहे थे। गौरतलब है कि भीटी उपकेंद्र के एसडीओ संजय गुप्त व अवर अभियंता शैलेंद्र मिश्र शुक्रवार को लाइनमैन के साथ बाजार में बिजली चोरी की जांच करने पहुंचे थे। एक घर में चेकिंग के दौरान टीम का एक महिला से विवाद हो गया। टीम का आरोप था कि मीटर बाइपास कर एसी व अन्य उपकरण चलाने के लिए बिजली की चोरी की जा रही है।
दूसरी तरफ महिला ने बिजली चोरी से इंकार करते हुए टीम को घर के अंदर जाने से रोक किया। एसडीओ व जेई मकान के अंदर जाकर जांच करने की बात कह रहे थे। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। महिला ने बिजली कर्मियों पर अभद्रता करने व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए शोर मचाकर अन्य लोगों को बुला लिया।महिला के आरोप से नाराज लोगों ने एसडीओ व जेई पर हमला कर दिया उन्हें दौड़ाकर मारापीटा उनकी दो कारों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया। भीटी पुलिस ने घायल जेई की तहरीर पर कस्बे के कई लोगों के बिरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया, जिसके विरोध मे बाजारवासी शनिवार को अपनी दुकानें बंद रखी, तथा पीडित दुकान दार का मुकदमा दर्ज करने को लेकर भारी संख्या मे थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। सीओ भीटी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया, समाचार लिखे जाने तक दुकान दार का मुकदमा दर्ज नही हुआ था।