Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या बाउन्ड्रीवाल गिराये जाने के प्रकरण में डीआईजी से किया थानाध्यक्ष की शिकायत

बाउन्ड्रीवाल गिराये जाने के प्रकरण में डीआईजी से किया थानाध्यक्ष की शिकायत

0
ayodhya samachar

मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र के मीठे गांव स्थित एक विद्यालय की बाउंड्रीवाल दबंगों द्वारा गिराए जाने का मामला पुलिस उप महानिरीक्षक के दरबार जा पहुंचा है। डीआईजी को दिये पत्र में प्रबन्धक पुत्र ने इनायतनगर थानाध्यक्ष के खिलाफ शिकायत की है। शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे राजस्व गांव मीठे गांव में उनका शिक्षण संस्थान स्थित है। जो वर्ष 2004 से संचालित है और जिसमें 500 बच्चे अध्ययन कर रहे हैं। संस्थान के प्रबंधक पुरुषोत्तम दास पटवा है। प्रबंधक पुत्र का आरोप है कि उसने विद्यालय की बाउंड्री वाल बीते 15 जनवरी 2030 को लगभग 6ः30 फीट ऊंची निर्मित करा दिया था। जिसे मीठे गांव निवासी इंद्र बहादुर सिंह, वीरेंद्र बहादुर सिंह, सुरेंद्र बहादुर सिंह एवं विवेक सिंह ने प्रभारी निरीक्षक इनायत नगर के इशारे पर गिरा दिया है। इसके बावजूद भी इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए बीते 18 जनवरी को उन्हें ही थाने उठा ले गए थे और उनसे एक लाख रुपए की मांग करने लगे थे। पीड़ित का आरोप है कि उसके द्वारा मोबाइल में रिकॉर्डिंग और प्रभारी निरीक्षक द्वारा अभद्रता किए जाने की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी की गई थी। जिसे थाना प्रभारी द्वारा मोबाइल छीन कर समूचा मोबाइल फोन फॉर्मेट कर दिया गया। हालांकि आईजी अयोध्या ने मामले में पीड़ित को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया शिकायतकर्ता द्वारा दूसरे की भूमि पर दीवाल निर्माण किया गया है। इनके द्वारा जो आरोप लगाया जा रहा है वह निराधार है। शिकायतकर्ता से पैसे की किसी के द्वारा कोई मांग नहीं की गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version