Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या भागवत कथा से कुछ पाना चाहते है तो प्यासे बनकर कुछ पाने...

भागवत कथा से कुछ पाना चाहते है तो प्यासे बनकर कुछ पाने के उद्देश्य से आये

0

अयोध्या। शहर के अवधपुरी कॉलोनी के बेनीगंज स्थित फेस तीन मे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा की शुरुवात 28 फरवरी को शोभा यात्रा के साथ सरयू तट तक पर पहुंचकर मां सरयू का पूजन अर्चन से हुई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया। तत्पश्चात गणेश पूजन के साथ कथा का शुभारंभ हुआ।
कथा प्रवक्ता आचार्य धरणीधर जी महाराज ने कथा की शुरुआत करते हुए कहा कि आप सब पर ठाकुरजी की कृपा है। जिसकी वजह से आप आज कथा का आनंद ले रहे है। कथा सुनने का अवसर गोविंद प्रदान करते हैं।कथा में यह भी बताया कि अगर आप भागवत कथा सुनकर कुछ पाना चाहते हैं, कुछ सीखना चाहते है तो कथा में प्यासे बन कर आए, कुछ सीखने के उद्देश्य से, कुछ पाने के उद्देश्य से आएं, तो ये भागवत कथा जरूर आपको कुछ नहीं बल्कि बहुत कुछ देगी। इस सात दिवसीय कथा को आयोजक हरी राम पांडे के द्वारा कराई जा रही है। जो शाम 3 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक कथा प्रवक्ता आचार्य धरणीधर जी महाराज के द्वारा कहीं जा रही है। जिसमें अयोध्या वासी बड़ी संख्या में इस कथा को सुनकर आनंद उठा रहे हैं। बता दे कि 28 फरवरी को शुरु हुई कथा का समापन 7 मार्च को हवन व पूर्ण आहूति कन्या भोज व सायंकाल ब्रहमभोज के साथ होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version