Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या समाजिक एकता का गवाह बना क्षत्रिय कल्याण परिषद का होली मिलन समारोह

समाजिक एकता का गवाह बना क्षत्रिय कल्याण परिषद का होली मिलन समारोह

0

@रामानुज सिंह


अयोध्या। परिक्रमा मार्ग स्थित जनौरा में आयोजित होली मिलन समारोह क्षत्रिय समाज के शक्ति प्रदर्शन का गवाह बना। खराब मौसम के बाद भी उमड़ी भीड़ ने सामाजिक एकता का संदेश दिया। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद द्वारा आरबीएस लान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गंगा सिंह चौहान ने कहा कि जब भी मैं धर्म नगरी आता हूं तो हमेशा प्रभावित होकर आता हूं लेकिन इस बार मंदिर निर्माण व होली दोनों मे आया हूं इसमें कुछ अलग उत्साह एवं जोश है। उन्होंने कहा कि अगर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की नगरी मे क्षत्रिय कल्याण परिषद अपना प्रकाश पूरे अयोध्या में फैला रहा है वह दिन दूर नहीं कि इसी एड्रेस से प्रेरणा लेकर पूरा देश मंदिर बनने के पश्चात कल्याण परिषद के आयोजन से जुड़ेगा।उन्होंने उन्होंने संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह से आग्रह किया कि पूरे प्रदेश में कम से कम युवाओं की कम से कम 32 टीम बने जिसमें मात्र् शक्तियों का भी पूरा समायोजन हो संगठन ब्लॉक स्तर पर अपने विचार पहुंचा सके।
राष्ट्रीय महासचिव रमेश सिंह ने कहा कि हमें अपने हमको छोड़कर संपूर्ण विश्व में संगठन के स्वरूप में एक आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए संगठन का ब्लॉक स्तर तक विस्तार करें और इसमें महिलाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित करें। माधव सिंह ने कहा होली का त्यौहार मनाने के पीछे एक कहानी है इस कहानी को लेकर हमें अपने मन के भीतर मौजूद हिरना कश्यप को अंत करना की प्राथमिकता होनी चाहिए । नवनियुक्त महासचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि बिना मातृशक्ति के हमारा संगठन मजबूत नहीं होगा लेकिन इस बार महिला संगठन के जिला कोषाध्यक्ष पर सीमा सिंह व जिला उपाध्यक्ष के तौर पर प्रसूनलता सिंह के तौर पर कमी पूरी हुई। नवनियुक्त प्रदेश सचिव ने अपने फागुन गीत पर प्रस्तुति देकर पूरे प्रांगण को तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजमान हो गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुआ इसके पश्चात आए हुए अतिथियों आयोजकों एवम उपस्थित जनों के लिए स्वागत गीत गाकर साकेत कॉलेज की छात्रा लाडली सिंह ने उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री डीपी सिंह ने किया

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version