अयोध्या। पांच जनवरी को हिन्दू राष्ट्र राम राज्य संकल्प छतरी यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा बिरला मंदिर से आरम्भ होकर हनुमान गढ़ी तक जाएगी। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी, व अन्य नेता गद्दीनशींन महंत प्रेमदास जी महाराज को छतरी देकर हनुमान जी को समर्पित करेगी।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मंत्री राकेश दत्त मिश्र ने बताया कि हिन्दू महासभा की तमिलनाडु इकाई द्वारा दस साल पहले राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आत्माराम तिवारी और तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बाबू प्रमुख धार्मिक स्थलों पर वैदिक मंत्रोच्चार से पूजित छतरी लेकर अयोध्या हनुमान गढ़ी पहुंचे थे और श्रीराम भूमि जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था। जन्मभूमि पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने तक हर साल हनुमान गढ़ी में छतरी समर्पित की जाती रही है। इस बार 5 जनवरी को अयोध्या पहुंचने वाली छतरी का गत दिनों चेन्नई में वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन किया गया। अब यह छतरी तमिलनाडु के विभिन्न पवित्र धर्मस्थलों पर वैदिक मंत्रोच्चार से पूजित होकर 5 जनवरी को हनुमान गढ़ी में समर्पित होगी।