मिल्कीपुर, अयोध्या। मौसम बदलने से सबसे ज्यादा लोग मौसमी बुखार से पीड़ित हो रहे है। कई मामले डेंगू से लेकर मलेरिया व टाईफाईड के भी आ रहे है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सराय धनेठी पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले मे सबसे ज्यादा मरीज सदी, खांसी व बुखार के आये। मेले में 85 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डा रश्मि श्रीवास्तव ने मरीजों का इलाज किया। उन्होने बताया कि मरीजो के ब्लड़ प्रेशर, शुगर व बुखार की जांच की गई है। सात गर्भवती महिलाएं, 17 पुरुष, 21 बच्चे व 20 वृद्ध का उपचार किया गया है। स्वास्थ्य मेले में प्रमुख रूप से डॉ दिनेश, फार्मासिस्ट गंगोत्री प्रसाद, लैब टेक्नीशियन आशीष, वार्ड व्वाय विशाल व माया राम तथा आशा बहू अर्चना सहित मरीज व उनके तीमारदार मौजूद रहे।