अयोध्या। खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने बताया कि जल्द ही खेल नीति के तहत खेल प्राधिकरण का गठन होगा। जो खिलाड़ी विदेश में जाकर सीखते थे उसकी अब जरूरत नहीं पड़ेगी। उत्तर प्रदेश में हाई लेवल का ट्रेनिंग सेंटर खुलेगा। जरूरत पड़ी तो विदेश से कोच आएंगे। कोच के कमी को ध्यान में रखते हुए जो खिलाड़ी 50 अंतरराष्ट्रीय खेलों में प्रतिभागियों किए होंगे उनको डेढ़ लाख रुपए मानदेय पर कोच रखा जाएगा।
उन्होने कहा कि अतीक अहमद प्रकरण में न्यायालय के आदेश पर कारवाई हो रही है। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का किसी से मुकाबला नहीं है। यह चुनाव एक तरफा होगा। वहीं राम नवमी में राम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा आयोजित खेल के समापन के मौके पर खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव अयोध्या पहुँचे थे।