Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या छात्र-छात्राओं की मनमोहन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच मनाया गया एचसीजे का स्थापना...

छात्र-छात्राओं की मनमोहन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच मनाया गया एचसीजे का स्थापना दिवस

0

अयोध्या। शहर के एचसीजे एकाडमी का 22 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूवात चेयरपर्सन मंजुला जैन, एमडी डॉ0 शिक्षा जैन , प्रधानाचार्य दिलीप कुमार गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी अशोक तिवारी, इग्जेक्युटिव आफिसर उमेश जैन तथा मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद मुस्कान सावलानी द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना, सांस्कृतिक नृत्य, कव्वाली आदि कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुती की गई।

स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूल पार्लियामेंट का गठन किया गया। जिसमें स्कूल हेड गर्ल दिशा जयसवाल कक्षा 12, हेड बॉय श्रेयांस सिंह कक्षा 12 के साथ – साथ अन्य छात्र छात्राओें को भी चार सदनों होनेस्टी हाउस,  हिमियुनिटी हाउस, हम्बल हाउस, व हारमोनिक हाउस में विभाजित किया गया।

विद्यालय की व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने के उद्देश्य से स्कूल पार्लियामेंट समिति रुप के सभी शिक्षको और छात्र छात्राओ को चेयरपर्सन व एमडी ने बैच लगाकर व शपथ दिलाकर उनके दायित्वां के बारे में बताया। पूर्व वर्ष 2023-24 मे होनिसिटि हाउस को सर्व श्रेष्ठ हाउस घोषित किया गया। वरिष्ठ हिन्दी प्रवक्ता अनीता सक्सेना के द्वारा हुकुम चन्द्र जैन स्मारक शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित एच. सी. जे पर व्याख्यान दिया गया । इस दौरान सह संयोजक चंन्द्र वरयानी, सुप्रिया, कंचन, आदि समस्त उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version