Home Uncategorized असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित हुए हैदर रजा

असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित हुए हैदर रजा

0

जलालपुर अम्बेडकर नगर। तहसील जलालपुर के नगपुर मुस्तफाबाद निवासी हैदर रजा नूर पुत्र सरवर रजा ने उर्दू विषय में मध्यप्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। हैदर रजा की शिक्षा का सफर उन के गांव से शुरु हुआ इंटर मीडिएट नरेंद्र देव इंटर कालेज जलालपुर व बीए झाम बाबा पीजी कालेज से करने के बाद एमए बाबा बरुवा दास पीजी कालेज से किया उस के बाद उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से पीएचडी किया और प्रोफेसर बन घर परिवार समेत क्षेत्र का नाम रौशन किया। हैदर रजा की उपलब्धि पर अब्बास हुसैनी,अब्बास सैनी,मोहम्मद, विकास पटेल,पुरषोत्तम मौर्य , दीपक व अब्बास रजा नैय्यर जलालपुरी ने बधाई दी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version