Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर 27 अप्रैल को कवि सम्मेलन व मुशायरा का होगा आयोजन

27 अप्रैल को कवि सम्मेलन व मुशायरा का होगा आयोजन

0
ayodhya samachar

जलालपुर अम्बेडकर नगर। साहित्यिक शैक्षिक एवं गंगा जमुनी तहजीब की नगरी जलालपुर में देश की एकता और वैभव को मजबूती प्रदान करने के लिए अदब शाला अनवर जलालपुरी वेलफेयर फाउंडेशन और हमदर्द कबीला एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में एक ऑलइंडिया कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन रविवार 27 अप्रैल को जलालपुर की एक शाम राष्ट्रीय एकता के नाम शीर्षक से नगपुर रोड पर स्थित मैदान में आयोजित किया गया है, जिसमें देश के कई मशहूर कवियों और शायरों की शिरकत होगी। अदब शाला अनवर जलालपुरी के संस्थापक डाक्टर हसन सईद जलालपुरी व हमदर्द कबीला एसोसिएशन के अध्यक्ष मो.सद्दाम के संयोजन में होने वाले इस कार्यक्रम  के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी एवं संजय सिंह ब्लॉक प्रमुख बसखारी होंगे।

कार्यक्रम में शामिल होने वाले कवियों शायरों में भाल चन्द्र त्रिपाठी, जमील खैराबादी, खुर्शीद हैदर मुजफ्फरनगर, संतोष सिंह अपर जिला अधिकारी जिला शामली,

चांदनी शबनम, गैबी जौनपुरी, काविश रुदौलवी,रीना तिवारी,  निजाम बनारसी, कवि अभय सिंह निर्भीक, अर्शी बस्तवी, प्रतिभा यादव, हलचल तांडव, सुरेश अकेला ,अयूब वफा आजमगढ़, मजहर जलालपुरी, सुनील कुमार गुलजार आदि शामिल होंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version