Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या काकोरी कांड के अमर शहीदों की याद में निकलेगा सद्भावना मार्च

काकोरी कांड के अमर शहीदों की याद में निकलेगा सद्भावना मार्च

0
ayodhya samachar

अयोध्या । शहीद भगत सिंह स्मृति ट्रस्ट द्वारा काकोरी के महानायकों अमर शहीद अशफाक उल्लाह खां, पंडित रामप्रसाद विस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह व राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी का शहादत दिवस धूमधाम 19 दिसम्बर को मनाया जाएगा। फैज़ाबाद मंडल कारागार में अमर शहीद अशफाक उल्लाह खां को फांसी दी गई थी।

ट्रस्ट के चेयरमैन सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि आजादी आंदोलन के क्रांतिकारियों को नमन करना हम सबकी जिम्मेदारी है। काकोरी एक्शन के योद्धाओं को ब्रिटिश हुकूमत ने फांसी दिया था। मंगलवार को सुबह पुष्पराज चौराहे से ट्रस्ट के सारे कार्यकर्ता इकठ्ठा होकर “साझी शहादत, साझी विरासत“ जिंदाबाद के नारे के साथ सद्भावना मार्च निकालकर जेल परिसर में पहुंचकर अपने पुरोधा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अखिलेश सिंह, जयप्रकाश श्रीवास्तव, धीरज द्विवेदी, महावीर पाल, शिबधर द्विवेदी, आलोक पाठक, रेशमा बानो, बाल किशन यादव, सुग्रीव धुरिया, शेर बहादुर शेर,कल्लू मिश्रा, संदीप गुप्ता,सत्यराम वर्मा,शोएब अहमद,पल्लन श्रीवास्तव, अजय बाबा, रामजी तिवारी, मालती तिवारी, अनिता यादव,मीना यादव, शिबानी सिंह, पूजा श्रीवास्तव को जिम्मेदारी दी गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version