Home News परीक्षा में साल्वर बिठाने वाले गिरोह का खुलासा, यूपी के अलग-अलग जिलों...

परीक्षा में साल्वर बिठाने वाले गिरोह का खुलासा, यूपी के अलग-अलग जिलों के है आरोपी

0

 मेडिकल कालेज की बीएससी नर्सिंग में साल्वर के माध्यम से लाखों रुपये लेकर कराया था एडमीशन


  तीन आरोपी गिरफ्तार, मामले में कोतवाली अयोध्या में 11 छात्रों पर हुई थी एफआईआर


अयोध्या। यूपी में साल्वर गैंग के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। अयोध्या के राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज के कालेज आफ नर्सिंग में लाखों रुपये लेकर छात्रों का एडमीशन कराने वाले साल्वर गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गैंग के सदस्य सिद्धार्थनगर, बाराबंकी व सीतापुर के रहने वाले है।
6 फरवरी को कालेज आफ नर्सिंग की प्रधानाचार्य कल्पना बोरसे ने कोतवाली अयोध्या में मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसमें 11 छात्रों को नामजद किया गया था। सीनेट के माध्यम से हुई बीएससी नर्सिंग के इंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने वाले छात्रों व एडमीशन लेने वाले छात्रों की फोटो भिन्न थी। जिसके बाद पुलिस ने विवेचना शुरु की।
एसएसपी राजकरन नैय्यर ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि विवेचना के दौरान नाम प्रकाश में आने के बाद अजय सिंह निवासी रेहरा खुर्द कला थाना कठेलार जिला सिद्धार्थनगर, रितांशु मौर्या निवासी मोहल्ला रखरौला थाना रामनगर जिला बाराबंकी, सचिन रागवंशी निवासी छोटी लाइन रेलवे कालोनी जिला सीतापुर को गिरफ्तार किया गया। अभी मामले और भी नाम सामने आए है। जिनके खिलाफ कार्रवाई होगी। छात्रों की भूमिका के बारें में विवेचना चल रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version