Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या चार विभूतियों को अयोध्या अलंकार से किया गया सम्मानित

चार विभूतियों को अयोध्या अलंकार से किया गया सम्मानित

0

अयोध्या । अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट का वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह शहर के होटल शाने अवध के सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव राज्य सूचना आयुक्त उ0प्र0, विशिष्ट अतिथि प्रो0 अजय प्रताप सिंह चीफ प्राक्टर डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय व महंथ राम कृपालु राम भूषण दास जी महराज दशरथ महल अयोध्या ने प्रभु श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह का उद्घाटन किया तथा समाजसेवा के क्षेत्र में प्रदेश में अपनी अलख जमाने वाले 04 महान विभूतियों को अयोध्या अलंकार व सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें सर्वश्री सूर्यकान्त पाण्डेय निदेशक शहीद शोध संस्थान, सरदार धर्मवीर सिंह बग्गा संयोजक धर्म ही सेवा टाण्डा अम्बेडकरनगर, शोभा ठाकुर सचिव सांईदीप फाउण्डेशन लखनऊ को उत्कृष्ट कार्य के लिये अयोध्या अलंकार से सम्मानित तथा ट्रस्ट के मोहम्मद मंजूर खान को अयोध्या सम्मान से नवाजा गया।
अतिथियों का स्वागत व अभिनन्दन ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महेन्द्रा, संरक्षक निरंकार अग्रवाल, संरक्षक डा0 सीताराम अग्रवाल, संरक्षक प्रीतम सिंह, महामंत्री प्रतीक भज्जा, कोषाध्यक्ष एकता टण्डन, शशि रावत, सुचिता भल्ला ने माल्यार्पण, पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्रीमती रीतू राठौर, एकता टण्डन, नीलम श्रीवास्तव, शशि रावत, आशीष कौर, आरती यादव, विजेता जायसवाल, मीना अवस्थी, आकांक्षा सिंह, पूनम शर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सचिन सरीन, प्रमिला राजपूत, मंजूर खान, उपाध्यक्ष कवीन्द्र साहनी, संरक्षक प्रीतम सिंह, डा0 सीताराम अग्रवाल, पूर्व प्राचार्य साकेत प्रदीप खरे, आरती यादव, अवधेश कुमार शुक्ला, उमेश चन्द्र, अजय श्रीवास्तव, विभूति श्रीवास्तव, पवन जायसवाल, अमित कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version