Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या होली को लेकर सक्रिय दिखी खाद्य विभाग की टीम, 15 दुकानों में...

होली को लेकर सक्रिय दिखी खाद्य विभाग की टीम, 15 दुकानों में मारा छापा

0

अयोध्या। होली को लेकर खाद्य विभाग की टीम सक्रिय दिखी। टीम ने 15 दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान खाद्य पदार्थो का नमूना लिया गया। संदिग्ध लगने पर एक दुकान से 12 किलो इमरती व दूसरी दुकान से 200 किलोग्राम खोया विनष्टीकरण कराया गया।
सहायक आयुक्त खाद्य मानिक चन्द्र सिंह ने बताया कि तहसील रुदौली व सोहावल में एसडीएम के नेतृत्व मुख्य खाद्य अधिकारी डा. प्रवीण कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नंद किशोर यादव, संतोष कुमार साहू, अनूप सिंह, सुमित चौधरी, हिमांशु जयंत ने दुकानों का निरीक्षण किया। रुदौली के विभिन्न दुकानों से खोआ, गुलाब जामुन व सोहावल से दो दुकानों से खोआ का नमूना लेने के साथ एक दुकान से 12 किलो इमरती 2400 रुपये की विनष्टीकरण कराया गया।
वहीं शहर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने देवनगर कालोनी से एक नमूना मटर की दाल तथा संदेह होने पर 600 किलोग्राम मटर की दाल जिसकी लगात 27000 रुपये की है। इसे कारोबारकर्ता के अभिरक्षा में सीज कर दिया गया। इसी कालोनी में एक मिष्ठान के कारखाने में छापे के दौरान एक नमूना खोआ का लिया गया। संदेह होने पर 200 किलोग्राम खोआ विनष्टीकरण कराया गया। जिसकी लगात 77000 बताई जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version