अयोध्या। होली का पर्व आने के साथ नकली शराब की बिक्री को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमें सक्रिय हो गई है। रविवार को टीमों ने कई जगह आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर विशेष परिवर्तन अभियान के अर्न्तगत उपजिला मजिस्ट्रेट सदर, क्षेत्राधिकारी नगर की संयुक्त टीम के साथ छापेमारी की गई। दुकानों में मोहबरा, देवकाली बाईपास, गोसाईगंज, गोसाईगंज कटराकस आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इस दुकानों से बिक्री के क्यूआर कोड की जांच की गई। इन दुकानों पर किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमित्ता नहीं पाई गयी।