जलालपुर अम्बेडकर नगर। चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। शुक्रवार को जलालपुर तहसील के मंगुराडीला चौराहे से रफीगंज को जाने वाले रोड पर उड़न दस्ता की टीम ने आने जाने वाले चार पहिया वाहनों को रोककर सघन चेकिंग अभियान चलाकर तलाशी लिया। चेकिंग के दौरान एक वाहन में भारतीय जनता पार्टी के झंडे को हटाने का नसीहत देते हुए जाने दिया। उड़न दस्ता टीम ने चार पहिया वाहनों पर लगे राजनीतिक झंडा, पोस्टर आदि को हटाया वही वाहनों के डिग्गी और वाहन के अंदर रखे सामानों की तलाशी ली। तलाशी अभियान के दौरान आने जाने वालो में हड़कंप मचा रहा। उड़न दस्ता मजिस्ट्रेट ने बताया कि बगैर वैधानिक कागज के पचास हजार से अधिक रकम, अधिक भारी मात्रा में कपड़ा, मिठाई, और अधिक रुपए निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित कर सकती हैं।