◆ गुप्तार घाट पर भी की जायेगी फ्लोटिंग बैरीकेटिंग
अयोध्या। जिलाधिकारी ने बताया कि चौधरी चरण सिंह घाट से होते हुए कच्चा घाट होते हुए सरयू आरती स्थल से झुनकी घाट तक फ्लोटिंग बैरिकेट लगाया जाएगा। गुप्तार घाट पर भी स्नानार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत फ्लोटिंग बैरीकेटिंग की जायेगी। चयनित स्थलों पर सरयू में फ्लोटिंग जेटी, फ्लोटिंग कंट्रोल रूम, फ्लोटिंग रेस्क्यू डेस्क भी बनाये जायेंगे। जल पुलिस, एसडीआरएफ के भी जवान श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
