Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या जरुरतमंदों को किया पांच हजार कम्बल का वितरण

जरुरतमंदों को किया पांच हजार कम्बल का वितरण

0

अयोध्या। हरिनारायण चैरिटेबल सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन रामनगरी स्थित तुलसी उद्यान पार्क में किया गया। जरुरतमंदों को कार्यक्रम के दौरान करीब पांच हजार कम्बल वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त गौरव दयाल रहे। कार्यक्रम को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पतराय व महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, स्वामी हरिनारायनाचार्य, रामबल्लभाकुंज के अधिकारी महंत राजकुमार दास रंगमहल के पीठाधीश्वर महंत रामशरण दास जी महाराज, भैरवनाथ जी महाराज ने सम्बोधित किया।

तुलसी उद्यान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, मण्डलायुक्त गौरवदयाल के साथ हरिनारायण चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़े लोगो ने जरुरतमंदों को कम्बल वितरित किया। महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने बताया कि राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष की अवधि पूरा होने पर जरुरतमंदो को कम्बल वितरित किया गया। स्वामी हरिनारायणाचार्य के नेतृत्व में इस कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें उनके ट्रस्ट के द्वारा कम्बल का वितरण किया गया।

उन्होंने बताया कि अयोध्या वैष्णव परम्परा को मानने वालों की नगरी है। यहां दूसरे के दुख व दर्द को समझने वाले लोग है। सर्वे भविन्त सुखिनः के विचार को आत्मसात करते हुए अयोध्या में इस तरह के आयोजन होते रहते है। गरीबों की सेवा करने से आत्मीय संतोष भी होता है। जरुरतमंद की सेवा करना सबसे बड़ा परोपकार का कार्य है। अंतिम व्यक्ति के उत्थान की परिकल्पना का अनुसरण करते हुए सरकार कार्य कर रही है। हर पात्र को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है। कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलन व्यवस्था पंडित हिमांशु पुजारी, मंच संचालन शिवम मिश्रा व ट्रस्ट उपाध्यक्ष शाश्वतदास ने किया। मौके पर  शांतनु कुकड़, आचार्य देव, विजय गौतम, रमेश राना, पार्षद अनुज दासए पार्षद बिजेंद्र सिंह, पार्षद धर्मेंद्र मिश्रा, पार्षद सौरभ सूर्यवंशी, रमाशंकर निषाद, पार्षद सूर्या तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि रिशु पांडेय, पार्षद शिव कुमार उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version