अयोध्या। जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार आईईटी अवध विश्वविद्यालय में मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता एवं जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजन किया गया। मंडल स्तरीय माडल प्रतियोगिता में अयोध्या मंडल के अम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर, बाराबंकी एवं अयोध्या जनपदों के कुल 37 मॉडल प्रदर्शित किए गये, जिसमें से पांच सर्वश्रेष्ठ मॉडल का चयन किया गया।
जिसमें प्रथम स्थान पर दो मॉडलों का चयन किया गया। एसएसवी इंटर कॉलेज से सुगर केन क्लीनर एवं भूकंप रोधी सिस्टम, दीक्षित यादव और मंगल पांडेय द्वारा किया गया। जबकि दूसरे स्थान पर टेस्ला कॉइल, भवदीय पब्लिक स्कूल के अभीष्ट शुक्ला तथा हाइड्रोलिक मिसाइल सिस्टम, कमला नेहरू इंटर कॉलेज सुल्तानपुर के अनुज मिश्रा द्वारा तथा तीसरे स्थान पर आनंदी एवं रिद्धि एचसीजे एकेडमी अयोध्या द्वारा हाइपरसोनिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम एवं एरम खान मिश्री लाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज अम्बेडकरनगर, प्राकृतिक खेती का मॉडल प्रस्तुत किया।
चौथे स्थान पर उत्कर्ष यादव सुल्तानपुर के आर्गेनिक फार्मिंग तथा पंचम स्थान पर सुनीता, राजकीय हाई स्कूल बाराबंकी की छात्रा ने वर्टिकल फार्मिंग का मॉडल प्रस्तुत किया। जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी में जनपद अयोध्या के कुल 27 नव प्रवर्तक माडल प्रदर्शित किए गये। जिसमें से आठ सर्व श्रेष्ठ माडल का चयन किया गया। नीरज पाठक ने हैचिंग मशीन ,राजेन्द्र ने गाय के गोबर के विभिन्न उत्पाद तथा राजा निषाद आशीष यादव, आकाश यादव शुभम पांडेय, मनोज पांडेय, एलन वर्मा, रिषभ सिंह रजनीश तिवारी अमन और शिवम चौधरी क्रमशःप्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सान्त्वना सहित कुल 8 पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक एवं नोडल अधिकारी विज्ञान क्लब डॉ बसंत कुमार एवं व्याख्यान माला के सदस्य डॉ विनोद कुमार चौधरी व टेक्नोसीमा सोलूशन्स प्राइवेट लिमिटेड के सुधांशु प्रताप एवं सुधाकर मौर्या, डा रमेश आर्य डॉ शिक्षा जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक निखिल सिंह ने किया। निखिल सिंह ने बताया कि मंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें अंबेडकर नगर, बाराबंकी सुल्तान पुर बच्चों ने प्रतिभाग किया, और इनमे से पांच मॉडल सेलेक्ट करके राज्य स्तर के लिए भेजें जाएगे। जो राज्य स्तर की प्रतियोगिता लखनऊ में आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दे करके सबका उत्साह वर्धन किया गया।