Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर नौ दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ एवं वृंदावन रासलीला का हुआ शुभारंभ

नौ दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ एवं वृंदावन रासलीला का हुआ शुभारंभ

0

बसखारी अंबेडकर नगर। नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान श्री रुद्र महायज्ञ एवं वृंदावन रासलीला का शुभारंभ वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच दिवहारे बाबा देवस्थान बसखारी रामलीला रंगमंच पर शुरू कर हो गया है। रासलीला में मथुरा वृंदावन से आए हुए कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही बुधवार को कलश यात्रा के साथ श्री श्री 108 श्री राम कृष्ण शरण शास्त्री जी महाराज के सानिध्य में श्री रुद्र महायज्ञ की विधिवत शुरुआत हुई।

जिसमें आयोजक मंडल के सदस्यों एवं श्रद्धालु व सैकड़ो महिलाओं ने कलश को सिर पर रखकर श्री डिवहारे बाबा देवस्थान से बसखारी नगर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कलश शोभायात्रा निकाली। ध्वनि यंत्र के माध्यम से बजने वाले भक्ति मय गीत एवं सजाई गई धार्मिक झांकियां शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। शोभा यात्रा का समापन पुनः डिवहारे बाबा देवस्थान पर किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान के आयोजक रामकुमार गुप्ता ने बताया कि दिन में परम पूज्य श्री श्री 108 श्री रामकृष्ण शरण शास्त्री जी के सानिध्य में रुद्र महायज्ञ एवं रात्रि में वृंदावन से आए हुए कलाकारों के द्वारा रासलीला का मंचन किया जा रहा है। 27 मार्च को पूर्णाहुति ,हवन एवं भंडारे के साथ नौ दिवसीय इस धार्मिक अनुष्ठान का समापन होगा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version