अयोध्या। सांसद खेल महोत्सव 25 मार्च से 29 मार्च तक मकबरा स्थित स्पोर्ट स्टेडियम में अयोजित किया जाएगा। जिसमें पूर्व में आयोजित सभी ब्लाकों को विनर व रनर टीमें प्रतिभाग करेंगी।
अयोजन समिति के सदस्य अनूप दुबे ने बताया कि खेल महोत्सव के उद्घाटन तथा समापन के अवसर पर सूबे के दोनों डिप्टी सीएम के द्वारा होना प्रस्तावित है। इस दौरान ऐथलेटिक्स, वालीबॉल, बास्केट बॉल, कबड्डी, खो-खो, ताइकवान्डो, बैडमिन्टन, टेबुल टेनिस, हैण्डबॉल, फुटबाल व क्रिकेट की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। सभी प्रतियोगिताओं में लगभग 300 टीमें प्रतिभाग करेंगी। 12 ब्लाकों की टीमें अयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगी।
खेल महोत्सव के आयोजन की लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है। जिसके संरक्षक पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, अध्यक्ष बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, रामचन्द्र वर्मा, वासुदेव मौर्या, डिप्पुल पाण्डेय, पवन सिंह रिन्कू, आयोजिन सचिव ओम प्रकाश सिंह, सचिव किशन मौर्या टिंकल सरदार, विशाल सिंह, सुनील मिश्रा, व कोषाध्यक्ष बृजेन्द्र जायसवाल को बनाया गया है।