Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या स्कूली वाहनों की फिटनेस शत प्रतिशत सुनिश्चित करायी जाए : आरटीओ

स्कूली वाहनों की फिटनेस शत प्रतिशत सुनिश्चित करायी जाए : आरटीओ

0

◆  सीएनजी संचालित वाहन हर तीन महीनें में अधिकृत संस्था से कराएं टेस्ट


◆ शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने का दिया निर्देश


अयोध्या। सम्भागीय परिवहन अधिकारी ऋतु सिंह ने वाहन डीलर्स, बस, ट्रक, टेम्पो के यूनियन पदाधिकारियों, आपरेटर्स एवं वाहन स्वामियों के साथ बैठक किया। जिसमें मुख्यतः वर्षा ऋतु में वाहनों को सुरक्षित ढंग से फिटनेस, चलाने व रख-रखाव को दुरूस्त रखने के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए। बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सम्भागीय निरीक्षक को परिवहन निगम बस की कार्यशाला में स्वयं जाकर वाहनों की फिटनेस, साफ-सफाई तथा एचएसआरपी को अद्यतन पूर्ण कराने के सम्बन्ध में कार्यवाही करने के लिए कहा गया।
बैठक में सम्भागीय परिवहन अधिकारी ऋतु सिंह ने कहा कि शराब पी कर वाहन चलाने वालों पर ब्रेथ एनॉलाइजर के माध्यम से प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। समस्त बसों की हेड लाइट, रिफ्लेक्टर, इण्डीकेटर, साइड मिरर, खिड़कियों इत्यादि के गुणवत्ता का तकनीकी निरीक्षण सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) द्वारा किया जायेगा। जनपद में किसी भी प्रकार के बिना फिटनेस, टूटे-फूटे व गन्दे वाहनों का संचालन न हो पाये। वाहन के चालक नेत्र का परीक्षण करायें क्योंकि वर्षा ऋतु में दुश्यता कम हो जाती है। समस्त प्रकार के स्कूल के वाहनों में यह सुनिश्चित किया जाए कि वाहन चलते समय कोई भी बच्चा अपना हाथ या सिर बाहर न निकाले। किसी भी प्रकार की वाहनों में अनाधिकृत वस्तुयें न ढोते पायी जायें। कर बकाया वाहनों के प्रति कर वसूली की प्रभावी कार्यवाही की जायें। लम्बी दूरी की वाहनों में नियमानुसार डबल ड्राइवर के साथ ही वाहन चालकों को पानी अथवा चाय पीने हेतु थर्मस, बोतल इत्यादि को वाहन स्वामियों द्वारा प्रदान किया जाये. ताकि नींद व झपकी न लगे। स्कूल यान समिति की बैठकें करायें। स्कूली वाहनों की फिटनेस शत प्रतिशत सुनिश्चित करायी जाए। चालकों को मृदुल व्यवहार करने के बारे में जागरूक किया जाये। वृक्षारोपण अभियान को सफलतापूर्वक सम्पादित करें।बिना एचएसआरपी के माइनिंग सामग्री न ढोई जाये। ओवरलोड के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाये। दुघर्टना रोकने के उपाय भी किये जायें। राजस्व एवं बकाया वसूली के लिए लोगो को जागरूक करके अधिकाधिक बकाया वाहनों का टैक्स जमा कराया जाये सभी वाहन स्वामी समय पर टैक्स जमा करें। सीएनजी से संचालित वाहन स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि अधिकृत संस्था से प्रत्येक 03 माह में सीएनजी टेस्ट करायें, प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद ही वाहन संचालित करें जिससे कोई अप्रिय घटना से बचा जा सके। बैठक में सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) प्रेम सिंह के अलावा बड़ी संख्या में वाहन डीलर्स बस, ट्रक, टैम्पो के यूनयिन पदाधिकारी, बस ऑपरेटर तथा कार्यालय के कर्मचारी सरवर जावेद, अतुल कुमार मौर्य, मनीष कुमार, अनुराग सोनकर उपस्थित रहे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version