अयोध्या। शहर के अमानीगंज क्षेत्र में स्थित त्रिवेणी सदन आग लग गई। दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर दो घंटे की मश्क्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगने की सम्भावना जताई जा रही है।

सुबह करीब दस बजे स्थानीय लोगों को त्रिवेणी सदन के तीसरी मंजिल से धुआं उठता दिखाई दिया। इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दिया गया। सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। दरवाजा बंद होने के कारण उसे तोड़ कर आग पर नियंत्रण किया गया। त्रिवेणी सदन विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई गई है। बिल्डिंग में श्रद्धालुओं के लिए डारमेट्री तीसरी मंजिल पर है। जहां आग लगी थी। बिल्डिंग में पार्किग भी बनाई गई है। इसका संचालन एक प्राईवेट कम्पनी द्वारा किया जाता है।
