Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या धान एवं उर्द की प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक किसान कर...

धान एवं उर्द की प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक किसान कर सकते है आवेदन

0
ayodhya samachar

अयोध्या। विगत वर्षो की भांति किसान सम्मान पुरस्कार योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु खरीफ 2023-24 में धान एवं उर्द की प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक किसान को अपने जनपद के विकास खण्ड में स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डार एंव जिला कृषि अधिकारी कार्यालय से निःशुल्क प्रार्थना-पत्र प्राप्त कर समय से भरकर 10 रु० प्रति कृषक शुल्क जमा कर पंजीकरण कराना होगा। निर्धारित समय के बाद प्राप्त प्रार्थना-पत्रों को स्वीकार नहीं किया जायेगा। प्रथम पुरस्कार की धनराशि 7000 एवं द्वितीय पुरस्कार की धनराशि 5000 प्रस्तावित है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले किसानों की विशेष योग्यताए है। अधिसूचित फसलों हेतु कृषक द्वारा बोया गया क्षेत्रफल न्यूनतम एक एकड़ अवश्य हो अन्यथा प्रतियोगिता के लिए पात्र नही होंगे। फसल उत्पादन के साथ-साथ किसानों द्वारा फार्मिग सिस्टम के अन्तर्गत कृषि के अतिरिक्त किसी अन्य व्यवसाय (औद्यानिकी, पशुपालन, कुक्कुट पालन, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन, शाकभाजी उत्पादन, कृषि विविधीकरण) को अपनाया गया हो। 3 किसान फसल उत्पादन हेतु निम्न कृषि तकनीकों का प्रयोग करता है। गुणवत्ता युक्त/प्रमाणित बीजों का प्रयोग, जैविक उर्वरकों का प्रयोग, समय से नर्सरी डालना, समय से बुवाई/रोपाई, प्रति वर्ग मीटर पौधों की संख्या सुनिश्चित करना, मृदा परीक्षण के आधार पर रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग, फसलों हेतु कृषकों का चयन खेत की क्रॉप कटिंग के आधार पर किया जाना। चार चयनित कृषकों से सम्बन्धित निम्न विवरण आवश्यक रूप से उपलब्ध कराया जायेगा जिसमें क्रियाकलाप का परिणाम (क्षेत्रफल, संख्या) उत्पादन, उत्पादन लागत, कुल आय, शुद्ध लाभ, सृजित रोजगार क्षमता विकास, अन्य कृषकोध्क्षेत्र को होने वाले लाभ, यदि प्रसंस्करण हो रहा हो तो उसकी गणना, लागत प्रसंस्करण से होने वाली मूल्य वृद्धि, लाभ में वृद्धि एवं अन्य प्रत्यक्ष एंव परीक्षा रूप से होने वाले लाभों का पूर्ण विस्तृत विवरण, यदि कोई अन्य पुरस्कार ध् सम्मान प्राप्त हो तो उसका विवरण, कब से इस व्यवसाय में है, प्राप्त किये गये प्रशिक्षणों का विवरण, कृषि विभागसहयोगी विभागों से प्राप्त किये गये अनुदान, प्रदर्शन, विभागों के कार्यक्रमों में प्रतिभागिता का विवरण, उत्पाद के विपणन की व्यवस्था, आत्मा योजना से जुड़ाव का विवरण (प्राप्त लाभ, कृषक प्रशिक्षण, कृषक भ्रमण, समूह में सहभागिता आदि) कृषक द्वारा प्रमाणित ध् आधार बीज का टैग सुरक्षित रखा जाएगा, कृषक कब से खेती के व्यवसाय में संलग्न है, इसकी जानकारी देंगे, पूर्व किसी भी वर्ष में इस योजनान्तर्गत पुरस्कृत कृषक पुनः प्रतिभाग नही करेंगे, फसल बीमा अपनाने वाले कृषक को प्राथिमकता दी जायेगी, लघु एंव सीमान्त कृषकों को पुरस्कृत किए जाने हेतु प्राथमिकता दी जाये। जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि किसान भाईयो से अनुरोध है कि किसान सम्मान पुरस्कार हेतु आवेदन फार्म पूर्णकर सम्बन्धित विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार अथवा उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अयोध्या कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर निर्धारित 10 रुपये शुल्क सहित अपने राजकीय कृषि बीज भंडार गोदाम में अथवा उप संभागीय कृषि बीज भण्डार कार्यालय में 14 अगस्त, 2023 तक फोटो सहित आवेदन जमा करने का कष्ट करे। इसके पश्चात किसी आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। अपने नजदीकी रा०कृ०बी० भण्डार प्रभारी से सम्पर्क करे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version