Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या नव भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में धरने पर बैठे...

नव भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में धरने पर बैठे किसान

0

मिल्कीपुर, अयोध्या। विभिन्न समस्याओं को लेकर नव भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा के नेतृत्व में किसान एवं संगठन कार्यकर्ता अमानीगंज ब्लाक क्षेत्र स्थित मोहम्मदपुर गांव में धरने पर बैठ गए हैं। धरने में मौजूद किसानों एवं कार्यकर्ताओं ने पुलिस एवं तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों पर किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज किए जाने का आरोप लगाया है। मोहम्मद पुर गांव स्थित हनुमान मंदिर पर किसानों की पंचायत में जिलाध्यक्ष शंकर मिश्रा ने कहा कि किसान द्वारा अपनी भूमि गाटा संख्या 3349 में हनुमान मंदिर का निर्माण कराया था जिसमें हनुमान जी महाराज की मूर्ति स्थापित है। इस मंदिर को बिजली विभाग के कर्मचारियों के ठेकेदार द्वारा रात के अंधेरे में तोड़ कर रेलवे लाइन हेतु रेल को विद्युत सप्लाई देने की नियत से विद्युत टावर लगाए जाने का प्रयास करते हुए रात में ही टावर के कई पिलर कृषक के अमानीगंज से मां कामाख्या धाम प्रधानमंत्री संपर्क मार्ग पर स्थित 09 बीघा बेशकीमती भूमि के बीचोबीच लगा दिया गया। जिससे उनकी बेशकीमती भूमि दो भागों में विद्युत विभाग के मन बढ़ कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। आर्मी से रिटायर्ड सूबेदार प्रेम नरायन दुबे ने बताया की विद्युत विभाग द्वारा उनके बेशकीमती भूमि के बीच में विद्युत टावर लगाकर भूमि को खराब किया जा रहा है। पीड़ित रिटायर्ड सूबेदार का यह भी आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना दिए बगैर अनुमति के उनकी बेशकीमती भूमि पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। शिव शंकर मिश्रा ने बताया विद्युत विभाग द्वारा जिन किसानों की भूमि पर लाइन खींची जा रही है उन्हें सही मुआवजा दिया जाए। इसके अलावा खंडासा थाना क्षेत्र के चिरौली गांव में रामावती पत्नी केदारनाथ प्रकरण में पूर्व में हुए समझौते को न मानकर अनावश्यक रूप से विवाद बना दिया गया है जिसका अभिलंब समाधान कराया जाना जरूरी है अन्यथा की स्थिति में हिंदू- मुस्लिम के मध्य विवाद भी बढ़ने के आसार हैं। नव भारतीय किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांगों के अनुरूप अभिलंब कार्यवाही कराए जाने की मांग की है। इस मौके पर भाकियू कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version