Home Uncategorized रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक में हुई चर्चा

रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक में हुई चर्चा

0

अयोध्या। राम जन्मभूमि स्थाई सुरक्षा समिति के अफसरों की बैठक में सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा हुई। बैठक राम जन्मभूमि स्थाई सुरक्षा समिति के सदस्य एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार  की अध्यक्षता मे चली। जिसमे श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय डॉ अनिल मिश्रा समेत सीआरपीएफ पीएसी खुफिया विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल रहे।बैठक के बाद ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि जितनी महत्वपूर्ण सुरक्षा संसद भवन राष्ट्रपति भवन की है। उतनी ही महत्वपूर्ण सुरक्षा रामजन्मभूमि परिसर की होंगी। एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार ने कहा कि अत्याधुनिक तकनीकी के समावेश पर बैठक में मंत्रणा की गईं। अयोध्या के तीन प्रमुख मेले रामनवमी कार्तिक पूर्णिमा और सावन मेला के लिए निर्धारित सुरक्षा योजना है। राम नगरी में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है।आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखकर मेलो की सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जाएगा। अयोध्या और राम जन्म भूमि की सुरक्षा अभेद होंगी। जल थल और नभ से भगवान रामलला के मंदिर और नगरी की सुरक्षा की जाएगी। सुरक्षाबलों की संख्या घटाते हुए तकनीकी का इस्तेमाल कर सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी सख्त।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version