Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या विद्युत करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, परिजनों में...

विद्युत करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

0

मिल्कीपुर, अयोध्या।
कोतवाली इनायत नगर के पुलिस चौकी बारून बाजार क्षेत्र अंतर्गत मेहदौना पूरे बूढ़नपुर गांव में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी बारून बाजार के मेहदौना पूरे बूढ़नपुर गांव निवासी 50 वर्षीय किसान बलराम पुत्र मेवालाल शुक्रवार की सुबह धान की रोपाई करने हेतु खेत में पानी भरने गया था। किसान अपने खेत में निजी नलकूप लगाकर विद्युत मोटर की अर्थिंग हेतु पाइप से एल्युमिनियम के तार को बांध कर जमीन में गाड़ रखा था। विगत कई दिनों से हो रही बारिश से खेत में विद्युत मोटर के लिए लगाए गए अर्थिंग पाइप में करंट उतरा था जिसे किसान ने पकड़ लिया और करंट की चपेट में आ गया। किसान की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक किसान के परिजन रोते बिलखने हुए मौके पर पहुंच गए स्थानीय लोगों ने विद्युत सप्लाई बंद करवाने के बाद मोटर के पास से मृतक को हटाया। ग्रामीणों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ला, चौकी प्रभारी द्रीवेश त्रिवेदी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक किसान के शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक किसान के दो बेटे और दो बेटियां हैं, बड़े बेटे तथा बड़ी बेटी की शादी कर दिए हैं। अभी छोटे बेटे और छोटी बेटी की शादी करना था। बच्चों के ऊपर से पिता का हाथ हमेशा के लिए हट गया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version