◆ स्नान के बाद राम मंदिर व हनुमानगढ़ी पहुंचे श्रद्धालु
अयोध्या। मौनी अमावस्या पर अयोध्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भोर से ही अयोध्या के घाटों पर श्रद्धालुओं का स्नान शाम तक चलता रहा। श्रीराम के जयकारों से अयोध्या धाम गुंजायमान हो गया। अयोध्या श्रद्धालुओं से पटी नजर आई। राम मंदिर और हनुमानगढ़ी के बाहर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कतारबद्ध दिखे। जानकारों का कहना है कि पिछले 72 घन्टे में 50 लाख से भी अधिक श्रद्धालु राम नगरी पहुंचने का अनुमान है। वसंत पंचमी तक श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी रहेगा। प्रयागराज के महाकुम्भ की भीड़ का रेला अब अयोध्या की तरफ बढ़ रहा है। बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु दर्शन-पूजन करने के बाद लौट जा रहे हैं।
राम मंदिर और हनुमानगढ़ी पर सर्वाधिक भीड़

मौनी अमावस्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सरयू के घाटों पर डुबकी लगाई। वहीं चौधरी चरण सिंह घाट पर स्नान करते श्रद्धालु दिखे । इसके बाद श्रद्धालुओं ने सीधे मंन्दिरों का रुख किया। श्रद्धालु सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंच रहे हैं। इसके बाद रामलला के दर्शन को पहुंच रहे हैं। हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए श्रृंगार हाट से लेकर मंदिर परिसर तक भारी भीड़ जमा है। अयोध्या धाम में भीड़ बढ़ने के बाद व्यापार में जबरदस्त इजाफा हुआ है। लड्डू प्रसाद कारोबारियों से लेकर होटल कारोबारियों को मुनाफा भी हो रहा है। होम स्टे संचालकों को भी निकल पड़ी है।
