Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या विशेषज्ञों ने छात्रओं से अनुभव साझा करते हुए दिया कैरियर संबंधी मार्गदर्शन

विशेषज्ञों ने छात्रओं से अनुभव साझा करते हुए दिया कैरियर संबंधी मार्गदर्शन

0
oplus_0

◆ जीजीआईसी में आयोजित हुआ कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम


अयोध्या। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी व कॉलेज की प्रधानाचार्या कुसुम लता पांडे ने छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाने के मार्गदर्शन दिया। विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने अपने अनुभव छात्राओं के साथ साझा करते हुए करियर संबंधी मार्गदर्शन दिया।

एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल एम.एस. जावेद, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के प्रबंधक अभिनव श्रीवास्तव, और उपनिरीक्षक चेतना पांडे ने छात्राओं को अपने-अपने क्षेत्रों में करियर बनाने के बारे में बताया। शिक्षा विभाग से बसंत कुमार ने कैरियर निर्माण की दिशा में आवश्यक कदमों पर चर्चा की। कौशल विकास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रतिमा शुक्ला ने छात्राओं को नई कौशल अर्जित करने के लिए प्रेरित किया।

 प्रधानाचार्या कुसुमलता ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य छात्राओं को उनके भविष्य के करियर के लिए सही दिशा प्रदान करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version