अम्बेडकर नगर। सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना हर घर नल, हर घर जल नगरपालिका की उदासीनता के कारण फलीभूत नहीं हो पा रही है। महीनों से पानी न आने से लोगों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। क्षेत्र के तमसा मार्ग पर स्थित अशोक स्मारक इंटर कॉलेज के दक्षिण गली की तरफ नगरपालिका के लापरवाही के चलते लोगों के घर तक पानी नही पहुंच रहा है। ऐसा नहीं है कि लोगों ने शिकायत नहीं की, शिकायत तो कई बार हुई लेकिन जिम्मेदार द्वारा उस पर ध्यान नहीं दिया गया। स्थानीय निवासी संजय कुमार, विपिन, खुशीराम, राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, पूजा उपाध्याय, प्रदीप, अर्चना, अश्विनी सहित अन्य लोगों ने अधिशाषी अधिकारी से शिकायत कर समस्या के समाधान की मांग की है।