अम्बेडकर नगर। जिला मुख्यालय स्थित बी एन के बी पी जी कॉलेज अकबरपुर में रोवर और रेंजर के प्रवेश और निपुण प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि प्रो सिद्धार्थ पाण्डेय ने स्काउट ध्वज फहराकर तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया और संबोधित करते हुए विद्यार्थियों से कहा की स्काउट गाइड की यह यूनिट जो महाविद्यालयों में कार्यरत है जिसे रोवर और रेंजर कहा जाता है। विद्यार्थियों के नैसर्गिक विकास के लिए आवश्यक है इससे परस्पर समूह में कार्य करने और नेतृत्व की भावना विकसित होती है। आपदाओं में आप सब की जिम्मेदारी बढ़ जाती है यही रोवर रेंजर समूह श्रमदान में लोगों को जागरूक करने में आगे बढ़ कर आते हैं। मास्टर ट्रेनर जिला स्काउट कमिश्नर बलिराम राजभर ने विद्यार्थियों को शिविर के कार्य , स्काउट प्रतिज्ञा, नियम अनुशासन तथा दिशा निर्धारण बिना कम्पास के कैसे ज्ञात करेंगें आदि के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर रोवर प्रभारी अमित , रेंजर प्रभारी सुश्री सुमित्रा पटेल, डॉ शशांक मिश्र, डॉ अतुल मिश्र ,हरिकेश, डॉ रवि कुमार, अंचल कुमार ,सुधीर मिश्र आदि उपस्थित रहे।