◆ मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, श्रद्धालु ने रोते हुए बताई अपनी व्यथा
◆ थाने पर नहीं हुई शिकायत, एक का पुलिस ने किया शांतिभंग में गिरफ्तार
अयोध्या। दिल्ली से आए श्रद्धालु के साथ होटल के कर्मचारियों ने मारपीट की। मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। श्रद्धालुओं की तरफ से थाने पर कोई शिकायत नहीं मिली है। वीडियों को आधार बनाते हुए पुलिस ने होटल के रिशेप्शन काउटर पर बैठने वाले कर्मचारी को शांति भंग में गिरफ्तार किया है।
दिल्ली के चांदनी चौक निवासी श्रद्धालु ने साहबगंज चौकी ने साहबगंज चौकी क्षेत्र के मान अवध होटल में कमरा लिया। रविवार की सुबह चेकआउट के दौरान होटल के कर्मचारियों ने परिवार के साथ मारपीट किया। श्रद्धालुओं का कहना है उन लोगो ने एक रात का कमरा 4500 रुपये में लिया था। जिसमें 350 रुपये काफी का रेट लिया जा रहा था। जिसका विरोध करने पर होटल के कर्मचारियों ने मारपीट किया। जिसमें उनको चोट आयी है। कोतवाली नगर प्रभारी अश्वनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। श्रद्धालु पक्ष से कोई कार्रवाई न किए जाने की बात कही गई है। होटल के रिशेप्शन काउंटर पर बैठने वाले दिवाकर को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है।