Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या सरकारी राशन की सभी दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन

सरकारी राशन की सभी दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन

0

अयोध्या। सरकारी राशन की दुकानों के लिए इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन भेजी है। इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन से थंब इंप्रेशन की डिवाइस को जोड़ दिया जाएगा। तौल मशीन पर सही वजन होने पर ही थंब इंप्रेशन मशीन पर अंगूठा लग सकेगा। घटतौली होने पर थंब इंप्रेशन डिवाइस पर नहीं होगा प्रोसेस। बाट माप विभाग इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन में डिवाइस इंस्टॉल करेगा। जल्द ही जनपद के सभी सरकारी गल्ले की दुकान पर इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। ब्लूटूथ से मशीन को कनेक्ट किया जाएगा। इस मशीन को संचालित करने के लिए सभी दुकानदारों को प्रशिक्षित किया जाएगा। जनपद के सभी पांचों तहसीलों के 994 दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन इंस्टॉल की जाएंगी।

डीएसओ बृजेश कुमार मिश्र ने बताया कि सोहावल में 165 व सदर तहसील के 238 कोटेदारों की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन पहुंच चुकी है। बीकापुर के कोटेदारों के यहां ईडब्ल्यूएस मशीन भेजी जा रही है। इसके बाद मिल्कीपुर व रूदौली क्षेत्र के कोटेदारों की दुकानों पर ईडब्ल्यूएस मशीन भेजी जाएगी। ई-पास मशीन से जुड़ने के बाद कोटेदार ऐसा नही कर पाएगा कि उपभोक्ता का अंगूठा लगवा ले और खाद्यान्न न दे। अब अंगूठा लगने के बाद खाद्यान्न देने के बाद ही प्रोसेस पूरा होगा। मार्च माह में होने वाले खाद्यान्न वितरण तक जिले की सभी 994 कोटे की दुकानों तक ईडब्ल्यूएस मशीन क्रियाशील कर ली जाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version