अयोध्या । विश्व पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित अयोध्या में विकास के नित नई पटकथा लिखी जा रही है। सांसद लल्लू सिंह के प्रयासों से इसमें और कड़ियां जुड़ गई है। अयोध्या से मां विध्यवासिनी धाम को फोर लेन सड़क से जोड़ने के लिए सम्पूर्ण मार्ग को चार पैकेज में विभाजित किया गया है। जिसमें दो पैकेज को संस्तुति मिल गयी है। शेष सभी की स्वीकृति शीघ्र मिल जायेगी। पिछले साल राजकीय इंटर कालेज में आयोजित जनसभा के दौरान केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने सांसद लल्लू सिंह के अनुरोध पर इसकी घोषणा की थी।
सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि अयोध्या भारत के सांस्कृतिक व आध्यात्मिक केंद्रों में प्रमुख स्थान रखती हैं । सप्तपुरीयों में प्रथम अयोध्या का विकास वैश्विक मानकों के अनुसार किया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने हजारों करोड़ की योजनाएं दी है। अयोध्या पूरी दुनिया के लिए आस्था और श्रद्धा के साथ आकर्षण का भी केंद्र बन गई है। यह अयोध्या ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश के पर्यटन को संबल प्रदान करने वाला है । अयोध्या से प्रमुख तीर्थ स्थलों को बेहतर रोड कनेक्टिविटी प्रदान की जा रही है। जिससे रामायण कालीन व पौराणिक आध्यात्मिक केंद्रों का भी दर्शन पूजन करने हेतु अयोध्या आने के बाद श्रद्धालु जा सके । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या को विश्व की सर्वोत्तम नगरी बनाने के लिए कटिबद्ध है।