अयोध्या। परिवाहन विभाग एवं मारुति कम्पनी के बीच ड्राइविंग ट्रेनिंग एवं टेस्टिंग इस्ट्टीयूट के आटोमेशन के सम्बंध में एमओयू हस्ताक्षर किया गया है। जिसमें आटोमेशन की प्रक्रिया की बैठक परिवाहन विभाग के अधिकारियों, राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर, हैदराबाद दिल्ली से आए मारुति कम्पनी के अधिकारियों के बीच सम्पन्न हुई। जिसमें ड्राइविंग लाईसेंस हेतु परीक्षण में पास व फेल के लिए मानकों का निर्धारण किया जाएगा। उक्त जानकारी सम्भागीय परिवाहन अधिकारी ऋतु सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में ड्राइविंग ट्रैक पर मैनुअली टेस्ट लिया जा रहा है। आटोमेशन के बाद नियमों का कड़ाई से अनुपालन करने वालों का ही लाइसेंस निर्गत किया जाना सम्भव होगा। इससे दक्ष चालक की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। सड़क दुघर्टना में कमी लायी जा सकेगी। आटेमेशन के बाद कैमरा व सेंशर चालक की हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखेगा। गलतियों पर अंक काटे जाएगें। 100 मे 60 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। बैठक में एआरटीओं प्रशान आरपी सिंह, आरआई प्रेम सिंह, रोहित यादव, आलोक मलिक आदि मौजूद रहे।