पूराबाजार, अयोध्या । अयोध्या-अम्बेडकरनगर-बसखारी निर्माणाधीन फोरलेन सड़क (राजमार्ग) पर अज्ञात वाहनों की टक्कर से बुरी तरह से घायल दर्जनों गोवंशीय पशुओं को युवा समाज सेवी मयंक सिंह एवं उनके गौ सेवकों के दल ने देवगढ़ के बाग में आज इक्टठा कर प्रदेश सरकार द्वारा बीमार-घायल पशुओं के उपचार के लिए उपलब्ध निःशुल्क एंबुलेंस सेवा की मदद लेकर घायल मवेशियों को नया जीवन प्रदान किया। देवगढ़ के समाज सेवी मयंक सिंह ने निराश्रित घायल व बीमार गौवंशीय पशुओं का उपचार अपने निजी संसाधनों के जरिए पिछले एक दशक से करते आ रहे हैं। इधर पिछले वर्ष योगी सरकार ने घायल पशुओं के निःशुल्क इलाज हेतु एंबुलेंस सेवा 1962 उपलब्ध करा देने से पशुसेवा में मदद मिल जा रही है ।
पूर्व की भॉति आज भी देवगढ़ के बाग में जब सड़क दुर्घटना आदि में घायल गौवंशीय पशुओं की संख्या बढ़ गई तो समाजसेवी मयंक सिंह ने पशुसेवा एंबुलेंस को बुलाया । 1962 एंबुलेंस पर तैनात पशुस्वास्थ्य कर्मी डा० संतोष वर्मा , एमटीएस मुरली यादव व पायलट रवि प्रजापति ने पहुंच कर दर्जन भर की संख्या में बंधे जख्मी साँड़ों व गायों का समुचित इलाज कर उनको दवाई दिया गया। राजमार्ग पर घायल इन गौवंशीय पशुओं की सहायता व इलाज का बीड़ा समाज सेवी मयंक सिंह व उनके गौ सेवक गणों अजीत सिंह , हर्ष सिंह , चित्रांशु सिंह, मनीष सिंह, अमन सिंह एवं सक्षम सिंह आदि ने उठा रखा है। वे न सिर्फ घायल पशुओं का इलाज का प्रबंध करते हैं बल्कि उसकी तीमारदारी भी करते हैं । यही वजह है कि देवगढ़ के अगल-बगल दर्जनों गाँवौ के पशुपालक समाजसेवी मयंक सिंह के सीधा संर्पक में रहते हैं ।