Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या डीएम ने दो उपखंड अधिकारियों का 2 दिन का रोका वेतन

डीएम ने दो उपखंड अधिकारियों का 2 दिन का रोका वेतन

0
ayodhya samachar

कुमारगंज, अयोध्या। 13 सितंबर को मिल्कीपुर तहसील में आयोजित हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में कहुआ गांव निवासी त्रिपुरारी प्रकाश, धौरहरा मुकुंदहा गांव निवासी राम जानकी पांडेय, दशौली गांव के दीनानाथ और अमावासूफी गांव के कपिल द्वारा विद्युत संबंधित शिकायत दर्ज कराई गई थी। उपरोक्त पत्रों को निस्तारित करने के लिए उप खण्ड अधिकारी मिल्कीपुर और कुमारगंज को निर्देशित किया गया था।

      उक्त शिकायती प्रार्थना पत्रों पर संबंधित अधिकारियों द्वारा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नही किया गया, जिससे संदर्भ सी श्रेणी में प्रदर्शित हो गया। जिसको लेकर एसडीएम ने दोनो उपखंड अधिकारियो के कार्यों में शिथिलता व जनहित कार्यों के प्रति लापरवाही करने के कारण जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया कि आईजीआरएस का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण नहीं किया गया है। जिससे शिकायत करता असंतुष्ट रहा और संदर्भों का निस्तारण सी श्रेणी में प्रदर्शित हो गया है। उपरोक्त संदर्भ डिफाल्टर श्रेणी में प्रदर्शित होने के कारण तहसील की रैंकिंग प्रभावित हुई। उक्त पत्र का संज्ञान में लेते हुए उपखण्ड अधिकारी कुमारगंज मनोज कुमार मौर्य एवं उपखण्ड अधिकारी मिल्कीपुर अमित कुमार का 13 सितंबर व 14 सितंबर,  2 दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरुद्ध किए जाने का आदेश जिला अधिकारी चंद्र विजय सिंह द्वारा जारी किया गया है। जिला अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किए गए पत्र की प्रतिलिपियां, मुख्य कोषाधिकारी अयोध्या, अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण मंडल अयोध्या, एसडीएम मिल्कीपुर, अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय मिल्कीपुर को सूचनार्थ एवं वेतन रोके जाने हेतु प्रेषित किया गया है।

    उक्त प्रकरण के संदर्भ में एसडीएम मिल्कीपुर का कहना है कि दोनो उपखण्ड अधिकारियो को मौखिक तौर पर कई बार चेतावनी दी गई थी कि जनहित के कार्यों में लापरवाही न बरतें लेकिन आदत में सुधार नहीं ला रहे थे जिससे तहसील की रैंकिंग खराब हो रही थी, अतः उक्त प्रकरण के संबंध में पत्र द्वारा डीएम को अवगत कराया गया जिसके अनुक्रम में जिलाधिकारी के द्वारा दोनो उपखण्ड अधिकारियो का दो दिनों का वेतन रोका गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version