Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या जनपदीय विद्यालयी बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जनपदीय विद्यालयी बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0

बीकापुर, अयोध्या। जनपदीय विद्यालयी बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन अंतरराष्ट्रीय क्रीडा संकुल डाभासेमर में किया गया। जिला विद्यालयी क्रीडा समिति के एवं जनसमाज विद्यापीठ इंटर कॉलेज दिगंबरपुर के द्वारा प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में अयोध्या  जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं की विभिन्न आयु वर्ग में लगभग 20 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुरूवात विद्यालयी क्रीड़ा समिति के सचिव धर्मेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव अभिषेक सिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। प्रतियोगिता में निर्णयाक की भूमिका में कबड्डी कोच राकेश मौर्य, कबड्डी कोच उपेंद्र शुक्ला, कबड्डी कोच बिंदु यादव ,रोहित शुक्ला, आदर्श यादव ,अवनीश यादव, सचिन ने योगदान दिया।

अंडर-19 बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुदौली एवं तारून की टीम के बीच में हुआ जिसमें तारुन की टीम ने 34 -19 से यह मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में श्री राम वल्लभा भगवंत विद्यापीठ इंटर कालेज ड्योढ़ी की टीम ने निर्भय सिंह इंटर कॉलेज रामपुरसर्धा की टीम को 41- 35 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। बालिकाओं अंडर-19 बालिकाओं का फाइनल मुकाबला बड़े ही रोमांचक ढंग से तारुन ने बल्लभा इंटर कॉलेज ड्योढ़ी को 25-24 से पराजित कर विजेता होने का खिताब प्राप्त किया।

अंडर-19 बालक वर्ग के फाइनल में बल्लभा इंटर कॉलेज ड्योढ़ी ने आदर्श इंटर कॉलेज अयोध्या को 35-26 से पराजित किया। अंडर 17 बालक वर्ग का फाइनल मैच बल्लभा इंटर कॉलेज ड्योढ़ी को 29- 26 से पराजित कर राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या ने विजेता बनी। अंडर 14 बालिका वर्ग में तारुन की बालिकाओं ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए विजेता हुईं।

जनपदीय विद्यालयी बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में लिए शारीरिक शिक्षक  जलाल साहू ,आलोक वर्मा ,बलराम यादव ,वंश गोपाल जयसवाल ,संजय सिंह ,वंदना चौरसिया, अंजू रावत, राजवीर वर्मा, ने सहयोग दिया। समापन अवसर पर जनसमाज विद्यापीठ के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार वर्मा जी ने विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साह वर्धन किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version