अयोध्या। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे जनपद के विभिन्न ब्लाको से आये हुए किसानो की समस्या का निस्तारण किया गया। कृषक सूर्यनाथ वर्मा द्वारा गन्ना, सिचाई, विद्युत् विभाग की समस्याओ के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया की ग्रामीण क्षेत्रो में बोर्ड परीक्षाओ को देखते हुए सांय 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक आपूर्ति कराने का प्रयास किया जाये तथा समय से बिजली की आपूर्ति करायी जाय, कृषक शंकर पाल पाण्डेय द्वारा गन्ना किसानो की समस्याओ के बारे में, कृषक भागीरथ वर्मा द्वारा छुट्टा जानवरों के बारे में अवगत कराया जिसके सापेक्ष में जिलाधिकारी द्वारा किसानो को आस्वस्थ करते हुए बताया कि सभी ग्राम पंचायतो हेतु गौशालाओ का निर्माण आवश्यकतानुसार ग्राम पंचायत में उपलब्ध धनराशि से नियमानुसार कराया जा रहा है, जिससे छुट्टा जानवरों से किसानो को राहत मिलेगा परन्तु किसानो के सहयोग के बिना ये कार्य सम्भव नहीं है। आप सभी लोग छुट्टा जानवरों को पकड़ने में मदद करे और उन्हें गौशालाओ में भेजे। किसान दिवस में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधि०अभि० बिद्युत को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रो में बोर्ड परीक्षाओ को देखता हुए शाम को बिजली आपूर्ति करायी जाय। बैठक में उपस्थित किसानो को उप कृषि निदेशक अयोध्या द्वारा विभाग से सम्बंधित योजनाओ के बारे में अवगत कराया की एग्रिजक्सन का फार्म बी०एस०सी० कृषि वाले लाभार्थियों के लिए आया हुआ है जिसमे लाभार्थियों को प्रशिक्षण के उपरान्त खाद्य, बीज, कीटनाशक का लाइसेंस निःशुल्क प्रदान किया जायेगा। किसान दिवस में कृषि विभाग के अतिरिक्त संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।