अंबेडकर नगर। जनपद के 28 वे स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय (27,28 तथा 29 सितम्बर) अंबेडकर नगर विकास महोत्सव का आयोजन किया गया। तीनों दिन जनपद वासियों ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया। अंबेडकर नगर विकास महोत्सव के सफल आयोजन पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने महोत्सव में आए हुए जनप्रतिनिधियों, जनपद वासियों, मीडिया बंधुओं, पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों/ कर्मचारियों को बधाई व धन्यवाद दिया। जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी के सहयोग से तीन दिवसीय स्थापना दिवस का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
हवाई पट्टी पर दिखाई दिया उत्सव का माहौल
महोत्सव के कार्यक्रम का आनंद महोत्सव में आए आए हुए सभी महिला, पुरुष व बच्चों ने लिया। अंबेडकर नगर विकास महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा क्विज /डिबेट प्रतियोगिता/ पोस्टर /स्लोगन /लोगों थीम/ पेंटिंग व स्थानीय कलाकारों के साथ बच्चों के लिए झूले, स्टॉल, श्री अन्न मिलेट्स, मिनी मैराथन के आयोजन के साथ राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।