Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या अभ्युदय योजना के विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य सामग्री का हुआ वितरण

अभ्युदय योजना के विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य सामग्री का हुआ वितरण

0

अयोध्या। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत जेईईं 30 छात्र-छात्राएं तथा नीट में लगभग 40 छात्र-छात्राओं की निःशुल्क तैयारी कराई जा रही है। तथा इनकी गुणवत्ता को सुधारने के लिए समाज कल्याण अधिकारी के दिशा निर्देश में आकाश कोचिंग से एमओयू करने के उपरांत छात्र छात्राओं को निशुल्क पाठ्य सामग्री जीआईसी में वितरित किया गया। समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा पाठ्य सामग्री वितरित करने के उपरांत सभी छात्र छात्राओं को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री की प्राथमिक योजनाओं में से एक अभ्युदय के तहत आप सभी मेहनत और विश्वास के साथ अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाएं तथा डॉक्टर और इंजीनियर बन कर इस देश को प्रगति के पथ पर ले जाएं।
जेईई के कोऑर्डिनेटर भोले नाथ प्रसाद द्वारा बताया गया कि इस वर्ष जेईई की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर छात्र अंकित कुमार ने एनआईटी राउरकेला में प्रवेश प्राप्त किया है। संदीप कनोजिया ने जेईई की परीक्षा पास की है तथा और अच्छे संस्था में प्रवेश के लिए पुनः तैयारी कर रहे हैं। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री की यह योजना समाज के सभी वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए अति लाभकारी है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं तथा जिनके माता-पिता लाखों रुपए खर्च करके प्राइवेट कोचिंग में एडमिशन नहीं करा पाते हैं। पाठ्य सामग्री वितरण के समारोह में मुख्य रूप से नीट के कोर्स कोऑर्डिनेटर राम निहोर तथा कोचिंग के शिक्षक डॉ विवेक कुमार श्रीवास्तव, इंजीनियर अमित श्रीवास्तव, इंजीनियर प्रतीक श्रीवास्तव, डॉक्टर संजीव सिंह, डॉक्टर धनंजय सिंह, युवराज, रामानंद पाठक, प्रदीप कुमार, शशिवेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version