अयोध्या। भाजपा लोक सभा चुनाव संचालन समिति की बैठक केन्द्रीय चुनाव कार्यालय सिविल लाइन में आयोजित की गई। 25 अप्रैल को प्रदेश सह प्रभारी संजीव चौरसिया लोकसभा तथा अयोध्या विधानसभा चुनाव संचालन समिति के साथ बैठक करेंगे। जिसकी तैयारियों को लेकर बैठक में चर्चा की गई। बैठक में सामाजिक व बूथ अध्यक्षों सम्मेलनों तैयारियों को लेकर विचार विर्मश किया गया।
लोक सभा संयोजक बांके बिहारी मणि त्रिपाठी ने कहा कि बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में प्रत्येक बूथ की उपस्थिति अनिवार्य है। इसको लेकर विधानसभा प्रभारी व संयोजक योजना बना लें। विधानसभाओं में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में प्रदेश संगठन या प्रदेश के किसी मंत्री की उपस्थिति रहेगी। सभी तैयारियों को पूर्ण कर लें।
महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि नुक्कड़ सभाओं, सम्मेलनों तथा बड़ी जनसभाओं के लिए पदाधिकारी सम्भावित स्थलों का निरीक्षण कर लें। जनसभाओं में सभी ऐसे स्थलों का चयन किया जाय जहां पार्किंग, अवागमन आदि सुविधा सरलता से प्राप्त हो। नामांकन को लेकर अभी से पदाधिकारी तैयारियां प्रारम्भ कर दें। टोली बना कर घर-घर सम्पर्क अभियान तेज करें। हर घर – हर मतदाता तीन बार अवश्य सम्पर्क कर सरकार की योजनाओं की चर्चा करें।
जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा 25 अप्रैल को प्रदेश सह प्रभारी संजीव चौरसिया के साथ लोकसभा तथा अयोध्या विधानसभा की चुनाव संचालन समिति की बैठक होगी। जिसमें सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। सामाजिक सम्मेलनों का आयोजन विधान सभा स्तर किया जाएगा। युवा सम्मेलन बीकापुर विधान सभा, महिला सम्मेलन अयोध्या विधानसभा, पिछड़ा वर्ग सम्मेलन रूदौली विधानसभा, अनूसूचित सम्मेलन मिल्कीपुर विधानसभा, तथा किसान सम्मेलन दरियाबाद विधान सभा में आयोजित किया जाएगा। जिसमें पांच हजार की संख्या आपेक्षित है। इसको लेकर पदाधिकारी योजना बना लें।
बैठक में ओम प्रकाश सिंह, अवधेश पांडे बादल, अभिषेक मिश्रा, अयोध्या विधानसभा प्रभारी अशोक कसौधन, संयोजक रमापति पाण्डेय, बीकापुर विधानसभा प्रभारी सोमनाथ वर्मा, संयोजक राम कृष्ण तिवारी, रुदौली विधानसभा प्रभारी कमला शंकर पाण्डेय, संयोजक राजीव तिवारी ,मिल्कीपुर विधानसभा प्रभारी गोकरन द्विवेदी, संयोजक जनार्दन मौर्य, दरियाबाद विधानसभा प्रभारी राम सिंह वर्मा भुल्लन, संयोजक हरीश बिहारी द्विवेदी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।