अयोध्या। वित्तविहीन शिक्षक महासभा के कार्य समिति की मानदेय की अध्ययन स्थिति को लेकर संयोजक, जिला अध्यक्ष रोहित मिश्रा ने विमला देवी इंटर कॉलेज में बैठक का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षक को जाति और मजहब से ऊपर उठकर शिक्षक होने का फर्ज निभाना होगा। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने शिक्षकों की पीड़ा को समझा है।
प्रदेश के प्रधान महासचिव जियारत हुसैन ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों की लड़ाई अब अंतिम दौर में है। अब हम लोगों को एकजुट होना है। अपनी ताकत का एहसास करना है। शीघ्र ही सेवा नियमावली बनने का आदेश जारी होने जा रहा है। इसके साथ ही मानदेय का भी निर्धारण हो जाएगा। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सत्यनारायण परिहार, ललित उपाध्याय, बाबा प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रभूषण मिश्रा, देशबंधु शुक्ला, छत्रपति शुक्ला, वीरेंद्र बहादुर सिंह, धर्मेंद्र पाठक, अजय वर्मा, धर्मपाल पांडे, अजय वर्मा, दुखहरण शुक्ला, पारसनाथ यादव, गुरु प्रसाद तिवारी, राजाराम यादव, शिखा सिंह, शिवानी सिंह, सोनू कुमार पटेल डॉ राज बिहारी सिंह दिलीप मिश्रा उपस्थित रहे।