Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या टकसाल स्थित सीता भवन मंदिर में भर जाता है नाले का गंदा...

टकसाल स्थित सीता भवन मंदिर में भर जाता है नाले का गंदा पानी, लोगों में आक्रोश

0

अयोध्या। नगर निगम के टकसाल मोहल्ले के एक दर्जन से अधिक परिवार लगातार जल भराव की समस्या से जूझ रहे है। बरसात होते ही नाले का पानी टकसाल स्थित सीता भवन मंदिर के अगल बगल भर जाता है। स्थानीय पार्षद से शिकायत के बाद भी समस्या का निदान नही हो पा रहा है। गंदे पानी की समस्या को लेकर मंदिर में रहने वाले 15 परिवारों के सदस्यों ने आक्रोश जताया है।

सीता भवन मंदिर के पुजारी पंडित शिवराम महाराज ने बताया कि पिछले 30 से 35 वर्षों से यह समस्या लगातार बनी हुई है। जैसे ही बरसात आई है मंदिर के बगल के नाले का पानी मंदिर में भर जाता है। जिससे पूजा पाठ करने में और आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । उन्होंने कहा कि इस समस्या की शिकायत हम लगातार करते चले आ रहे हैं लेकिन अभी तक इसका समाधान नहीं हुआ। वार्ड के पार्षद अनिल सिंह से भी लगातार इस समस्या से अवगत कराया गया। लेकिन अभी तक उनके तरफ से भी केवल आश्वासन ही मिल रहा है। आलम यह है कि यदि लगातार बरसात हो जाए तो नाले का गंदा पानी मंदिर के अंदर तक घुस जाता है। गंदे पानी के साथ-साथ मरे हुए जानवर तथा मच्छरों का अंबार लग जाता है। जिससे बहुत सारी बीमारियां भी उत्पन्न हो सकती है। सभी परिवारों ने समस्या के निदान की मांग की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version