Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या मर्यादा की नगरी में मर्यादा के साथ विकास है प्राथमिकता – अवधेश...

मर्यादा की नगरी में मर्यादा के साथ विकास है प्राथमिकता – अवधेश प्रसाद

0

अयोध्या। सपा द्वारा मंगलवार को लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की गई। फैजाबाद लोकसभा सीट से अवधेश प्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया है। अवधेश प्रसाद ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने उन पर विश्वास जताया है। इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार है। इसके साथ ही फैजाबाद लोकसभा सीट को लेकर अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा कि यह सीट भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में जानी जाती है। इस पर मुझे समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया है। इसके साथ ही अवधेश प्रसाद ने कहा कि फैजाबाद की जनता की सेवा करना मर्यादा की नगरी में मर्यादा के साथ विकास प्राथमिकता है।

अवधेश प्रसाद ने कहा कि मै इतिहास कायम करूंगा। जिसमें बेरोजगारों, गरीबों और सभी समाज के लोगों के लिए निरंतर काम करूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे रोम रोम में राम है उन्हीं की कृपा से मैं फ़ैजाबाद सीट से 9 बार के विधायक औऱ 6 बार मंत्री रहा चुका हूं।

बता दे कि मूलरूप से सोहावल तहसील क्षेत्र के गौहनिया सुरुवारी के रहने वाले अवधेश प्रसाद ने वर्ष 1977 में जनता पार्टी के बैनर तले सियासत की शुरूआत की थी। तब जनपद की सुरक्षित विधासभा रही सोहावल विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतरे और जीत दर्ज की। वर्ष 2008 के परिसीमन के बाद सोहावल सु. विधानसभा क्षेत्र का अस्तित्व खत्म हुआ। मिल्कीपुर विधानसभा को सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया। तो अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर को अपनी सियासी जमीन बनायी। वर्ष 2012 की सपा लहर में मिल्कीपुर क्षेत्र से विधायक चुने। गये और कैबिनेट मंत्री भी बने। हालांकि वर्ष 2017 की बीजेपी लहर में सियासत के महारथी माने जाने वाले प्रसाद अपनी सीट बचा नहीं सके और हार का स्वाद चखना पड़ा। उस हार को प्रसाद ने 2022 में जीत में बदल नौवीं बार विधायक बन गये।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version