Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या उपमुख्यमंत्री का निर्देश : रामपथ पर बरसात से पहले सीवर व नाला...

उपमुख्यमंत्री का निर्देश : रामपथ पर बरसात से पहले सीवर व नाला का कार्य हो पूरा

0

◆ सभी सरकारी हास्पिटल में निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश


◆ आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के खेलने हेतु उपलब्ध हो खिलौना


अयोध्या। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सर्किट हाउस के सभागार में समीक्षा बैठक किया। उन्होने कहा कि अस्पतालों में मेडिकल दवाओं की कमी न रहे यदि पर्याप्त बजट हमारे पास उपलब्ध हो तो बाहर की दवायें न लिखी जाय तथा सभी सरकारी हॉस्पिटल में निःशुल्क दवाएं उपलब्ध करायें। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, जिससे आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके। इसके लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
उपमुख्यमंत्री द्वारा आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये जाने के लक्ष्य को पूरा करने, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में कम्प्यूटर सिस्टम, बिजली आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था सहित सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सीएमओ को निर्देशित किया। उपमुख्यमंत्री ने चिकित्सा विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जो दवायें अस्पताल में उपलब्ध है तथा जिनका वितरण किया जाता है उसका विवरण तैयार करें कि कितना वितरण हुआ तथा कोई भी दवाई जो अस्पताल में है बाहर की न लिखी जाय तथा हेल्थ बेलनेस सेन्टर को बेहतर ढंग से चलाया जाय तथा चिकित्सा अधिकारी समय से आये और मरीजों का परीक्षण करें तथा राहत दिलायें। उन्होंने पंचायत विभाग के सामुदायिक शौचालय में कही टंकी लगी है तो टोटी न लगने पर नाराजगी व्यक्त की तथा 701 ग्राम पंचायतों के सभी सामुदायिक शौचालयों में टोटी से पानी निकलने का विडियो बनाकर आज ही सभी सेक्रेटरियों को डिप्टी सीएमओ को भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित आंगबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के खेलने हेतु उपलब्ध किये गये खिलौना आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि यदि पैसे का अभाव है तो विधायक या जिलाधिकारी के निधि से उपलब्ध करायें। इसके अलावा उन्होंने पशुपालन विभाग की समीक्षा की तथा सम्बंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। राम पथ की समीक्षा में कहा कि बरसात के पहले नाला व सीवर लाइन का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाय। इसी प्रकार उपमुख्यमंत्री द्वारा सेतु निर्माण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, गोवंश आश्रय स्थल, सामुदायिक शौंचालय, पीएम स्वनिधि योजना, जल जीवन मिशन, अमृत सरोवर निर्माण, स्वयं सहायक समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित वस्तु के लिये बाजार, उद्यान विभाग, समाज कल्याण विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, महिला कल्याण बाल विकास आदि से सम्बन्धित प्रगति कार्यों की समीक्षा की गयी। बैठक में विधायकगणों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रूदौली विधायक रामचन्दर यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी अनिता यादव, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अजय राजा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी धीरेन्द्र यादव, अपर संख्याधिकारी निरंकार चौधरी, जलनिगम एवं पंचायत आदि विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version