Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या मया बाजार के गणेश बाबा चौराहे पर अंडर पास बनने की मांग

मया बाजार के गणेश बाबा चौराहे पर अंडर पास बनने की मांग

0

किसान यूनियन ने क्षेत्रवासियों के साथ बैठक


अयोध्या। जनपद के मया बाजार स्थित गणेश बाबा चौराहा के बनगंवा मार्ग एवं दलपतपुर मार्ग पर अंडरपास समपार बनवाए जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन जिला इकाई अयोध्या ने गणेश बाबा बाईपास पर बैठक कर विचार परामर्श किया। बैठक जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र पांडे व जिलाध्यक्ष महिला सुमन पांडे के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसमें दर्जनों की संख्या में गॉव के क्षेत्रवासी शामिल हुए।

जिलाध्यक्ष रमेश चंद पांडे ने बताया कि अयोध्या से जाने वाली फोरलेन सड़क पर गणेश बाबा से होकर मया बाजार अस्पताल के सामने तक जो बाईपास बनाया जा रहा है। उस पर अंडरपास एवं समपार नहीं बनाया जा रहा है। अंडरपास ना बनाने के लिए से रघुनाथपुर, बनगंवा मार्ग एवं दलपतपुर व अन्य गांव वाले लोगों को आने-जाने में बड़ी परेशानी होगी। भविष्य में आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी। क्षेत्र वासियों का कहना है कि दोनों तरफ से हजारों व्यक्ति रोजाना यहां से गुजरते है। जब रोड बनकर तैयार होकर चलने लगी। तक अंडरपास नहीं होने से दुर्घटना का होने का संभावनाएं रहेंगी।

अंडरपास समपार बनवाए जाने को लेकर जल्द उच्च अधिकारी से मिलकर समस्या को अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश सचिव श्री राम वर्मा,चंद्र विजय सिंह, पिंकू पांडे, कृपा सिंह, लंबरदार उपाध्याय, गुड्डू पांडे, कलाधर दुबे, विश्वकर्मा यादव, रामचरित्र सिंह, कृपा शंकर सिंह आदि समस्त ग्रामीण वासी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version