◆ डेड बॉडी मिलने के कुछ ही घंटे बाद एसएसपी ने घटना का किया खुलासा
मिल्कीपुर,अयोध्या। थाना कोतवाली इनायत नगर अन्तर्गत चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र में युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची थाना कोतवाली इनायत नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी । जांच पड़ताल के दौरान कुछ ही घंटे में पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया।
क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी का कहना है कि सुबह करीब 8ः30 बजे शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि एक बोरी में कुछ बंधा हुआ है। मौके पर पहुंची इनायत नगर पुलिस ने जब बोरी खोल कर देखा तो उसमें एक एक युवती का शव दिखाई दिया। शव का पहचान करने का काफी प्रयास किया। क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर का कहना है कि युवती के गले में कुछ निशान दिख रहा था जिससे संदेह है कि युवती की गला घोट कर हत्या की गई होगी। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाया।
कुछ ही घंटो में युवती की मौत का पुलिस ने किया खुलासा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के अनुसार मृतका थाना कोतवाली इनायतनगर क्षेत्र के पटखौली गांव की रहने वाली थी। उसकी हत्या नहीं हुईं थी। युवती ने आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि वह अपने प्रेमी सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना निवासी विकास पाल के साथ उसके दोस्त जय सिंह चौरसिया के घर पाराताजपुर गांव आई थी। कमरे में ही प्रेमी-प्रेमिका के मध्य विवाद हुआ था। प्रेमिका ने विकास पर बांके से हमला किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ हैं, प्रेमिका घबराकर कमरे में ही आत्महत्या कर ली। विकास का गंभीर अवस्था में लखनऊ में इलाज चल रहा है। जय सिंह ने अपनी पत्नी के साथ मिल कर डर बस युवती के शव को प्लास्टिक की बोरी में भरकर गांव के बाहर फेंक दिया। पुलिस ने प्रेमी के दोस्त जय सिंह चौरसिया व उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहीं हैं।