Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या जिला महिला अस्पताल में महिलाओं की सुरक्षा के लिए बना कंट्रोल रूम

जिला महिला अस्पताल में महिलाओं की सुरक्षा के लिए बना कंट्रोल रूम

0
ayodhya samachar

◆ वाकी-टॉकी से लैस हुए गार्ड, चप्पे-चप्पे पर रख रहे निगाह


अयोध्या। महिला अस्पताल में महिला चिकित्सक व मरीजों की सुरक्षा के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है तथा 24 घंटे सीसी कैमरों की मदद से परिसर के चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई हैवानियत के बाद देश भर के चिकित्सकों में उबाल आ गया था। महिला और महिला चिकित्सक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले प्रदेश की योगी सरकार ने अस्पतालों की सुरक्षा को मजबूत करने का निर्देश दिया था। अस्पताल की नई बिल्डिंग में भूतल आयुष्मान कॉर्नर के निकट ही कंट्रोल रूम स्थापित कराया गया है। इस कंट्रोल रूम में तीन शिफ्ट में गार्डों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, सीसीटीवी सर्विलांस के माध्यम से 24 घंटे अस्पताल के समूचे परिसर की निगरानी की जा रही है। महिला अस्पताल का कैम्पस काफी बड़ा है। नया भवन एमसीएच भी पांच मंजिला है। उसमें गर्भवती महिलाओं के भर्ती होने से लेकर ऑपरेशन, दवाओं और भोजन तक की व्यवस्था की गई है। कैम्पस बड़ा होने के कारण 150 से भी अधिक सीसी कैमरे लगाए गए हैं तथा कंट्रोल रूम में मॉनिटरिंग के जरिए सर्विलांस प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। महिला अस्पताल में 30 से भी अधिक गार्डों की तैनाती की गई है। कंट्रोल रूम में बैठे गार्ड सभी को बराबर निर्देश दे सकें इसके लिए सभी को वाकी टॉकी दिया गया है। अब सभी गार्ड एक दूसरे से संपर्क में रहते हैं। कोई घटना दुर्घटना पर एकत्र होकर मामले को संभाल लेते हैं।

महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा बहुत जरूरी है। इसी के साथ कभी-कभी यह भी देखा जाता है कि लोग लड़ाई-झगड़ा करने लग जाते हैं। इसके अलावा चोरी और आग लगने जैसी घटनाओं के लिए भी यह कंट्रोल रूम बेहतर साबित होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version