Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या कांग्रेस पार्टी शोषित वंचित समाज की रही है सदैव हितैषी  – निर्मल...

कांग्रेस पार्टी शोषित वंचित समाज की रही है सदैव हितैषी  – निर्मल खत्री

0

अयोध्या। कांग्रेस की जिला अनुसूचित जाति कमेटी की संगठनात्मक बैठक कमला नेहरू भवन पर सम्पन्न हुई। अध्यक्षता कमेटी के जिलाध्यक्ष राम सागर रावत ने व संचालन पीसीसी सदस्य राम अवध ने किया । बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉक्टर निर्मल खत्री ने कहा अनुसूचित जाति का व्यक्ति कांग्रेस का परंपरागत वोटर था। जब तक दलित समाज कांग्रेस पार्टी के साथ खड़ा रहा तब तक कांग्रेस पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार रही। उन्होनें कहा कि कांग्रेस पार्टी शोषित वंचित समाज की सदैव हितैषी रही है। जहां अन्य दलों ने इस समाज को सिर्फ वोट वोट बैंक समझा वहीं कांग्रेस पार्टी ने भारतीय संविधान में तमाम विशेष अधिकार देकर दलित समाज को सदैव राजनीतिक और आर्थिक रूप से आगे बढ़ाने का प्रयास किया।

बैठक में जिला कमेटी की भी घोषणा की गई।  जिसमें उदय राज रावत, अजय चंद कोरी, चन्द्र रावत को उपाध्यक्ष, राजित राम कोरी को महासचिव तथा ऊषा कोरी को महिला अध्यक्ष, राजेन्द्र प्रसाद रावत को मीडिया प्रभारी, नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त उमाकांत कनौजिया, जगतपाल रावत, सौरभ कनौजिया, राज प्रताप को महासचिव, विशाल, राम उजागिर, कमलेश गौतम, राम नरेश,  प्रदीप कुमार रावत, सुनील रावत, आशीष रावत, साहब बरदान, रोहित कुमार, रिंकू रावत, विजय कुमार, राम अवतार, मनोज पासवान को सचिव तथा बलवंत रावत, विधान को प्रचार मंत्री पद पर नियुक्त किया गया। इस अवसर पर अन्य दलों के लोगों निर्मल खत्री ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर राम रतन, राजेन्द्र प्रसाद रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष बेद सिंह कमल, अशोक कनौजिया, पूर्व जिलाध्यक्ष राम दास वर्मा, रमेन्द्र त्रिपाठी, मथुरा प्रसाद,राम बहादुर सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ राज कुमार मौर्य आशीष यादव,सरजू प्रसाद वर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version